आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अलकापुरी में स्थित डायमंड जिम में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में दहशत फैला दी। एक युवक ने जिम कर्मचारी रोहन पर जानलेवा हमला किया, जिसका पूरा घटनाक्रम जिम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
युवक-युवती को टोकने पर भड़का हमलावर
पीड़ित रोहन ने बताया कि 6 मई की शाम करीब 5 बजे वह जिम खोलने पहुंचा। जिम के बाहर एक युवक और युवती संदिग्ध हालत में खड़े थे। रोहन ने जब उनसे सवाल किया, तो युवती वहां से चली गई, लेकिन युवक नाराज हो गया और उसने रोहन से बहस शुरू कर दी।
मोबाइल छीनकर किया हमला
जब रोहन ने पुलिस को फोन करने की कोशिश की, तो युवक ने उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने रोहन पर हमला कर दिया, उसे जमीन पर गिराया और गला दबाकर मारने की कोशिश की। रोहन ने बताया कि वह कुछ देर तक होश खो बैठा और सांस लेने में तकलीफ हुई। किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से छूटा, जिसके बाद हमलावर भाग निकला।
पुलिस ने दर्ज की FIR, तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रोहन ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे, जिसके आधार पर थाना जगदीशपुरा में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।