आगरा। अंतराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र पेरू लीमा बोर्ड के सदस्यों ने बोर्ड चेयर हेलन हैंबली ओडम और अपर मुख्य सचिव खाद्य प्रसंस्करण बी एल मीणा के नेतृत्व में सींगना में अंतराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र स्थल का निरीक्षण किया, बोर्ड चेयर हेलन हैंबली और अन्य सदस्यों ने आलू अनुसंधान केंद्र के लिए सींगना स्थल को उपयुक्त बताया और कहा कि भारत में पेरू अंतराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की नई शाखा खुलने जा रही है इससे भारत के आलू फार्मर को नई नई किस्म के आलू सीड प्राप्त होंगे गुडवक्ता का शोध होगा, नई तकनीकी विकसित होंगी,दोनों देशों के संबंध मधुर होंगे अपर मुख्य सचिव बी एल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार ओर उत्तर प्रदेश सरकार के अथक प्रयास से पेरू लीमा की शाखा अंतराष्ट्री आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना आगरा के सींगना में होने जा रही है, किसानों को गुड़वक्ता निर्यात योग्य प्रजातियों के आलू सीड मिल सकेंगे , किसानों की आय बढ़ेगी इसका लाभ उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के किसानों को मिलेगा अंतराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र स्थापना की पहल में आगे रहे किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने आगरा के सींगना में पेरू लीमा की शाखा अंतराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र स्थापना के लिए मोदी और योगी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि ये आलू अनुसंधान केंद्र आगरा सहित देश के आलू किसानों के लिए वरदान साबित होगा , इसके बनने से किसानों को निर्यात योग्य आलू बीज की प्रजातियां मिलेंगी और आलू का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा, उन्होंने अपर मुख्य सचिव से आलू अनुसंधान केंद्र निर्माण हेतु धनराशि आवंटित कराने की भी मांग की अपर मुख्य सचिव बी एल मीणा, उद्यान निदेशक विजय बहादुर द्विवेदी, उप निदेशक उद्यान डा धर्मपाल सिंह यादव एवं कौशल कुमार नीरज, एस डी एम किरावली नीलम तिवारी,,जिला उद्यान अधिकारी अनिता सिंह, किसान नेता मोहन सिंह चाहर, पुष्पेंद्र जैन, लाखन सिंह त्यागी, उदयवीर सिंह, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष भुवनेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।
सींगना में अंतराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र स्थल का किया निरीक्षण, आलू किसानों के लिए वरदान साबित होगा आलू केंद्र
