चार किलो चावल बेचकर खरीदा जहर. पत्नी को फंसाने की थी मंशा
उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के रम्माखेड़ा गांव में एक पिता ने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए अपने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी. आरोपी रोहित ने पुलिस को बताया कि उसने चार किलो चावल बेचकर 125 रुपये में जहर और कोल्डड्रिंक खरीदी थी. उसने ढाई साल की बेटी सोनाक्षी और छह माह के बेटे रितिक को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है.
घटना सोमवार सुबह की है. रोहित ने बच्चों को खेत में ले जाकर जहर दिया. शुरुआत में उसने पत्नी नेहा और साली निकिता पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने नेहा को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज से नेहा के खेत न जाने की पुष्टि हुई. इसके बाद कड़ी पूछताछ में रोहित ने गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि 12 जून को पत्नी नेहा से विवाद हुआ था. नेहा ने उसे चप्पलों से पीटा और मायके चली गई. बदला लेने के लिए उसने यह साजिश रची.
पुलिस ने उन दुकानों का पता लगा लिया जहां से रोहित ने कीटनाशक और कोल्डड्रिंक खरीदी थी. रोहित ने दावा किया कि उसने भी जहर पिया था लेकिन उस पर असर नहीं हुआ. मंगलवार को बच्चों के शव का पोस्टमार्टम हुआ और उनके दादा अमृतलाल ने अंतिम संस्कार किया. नेहा को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया और उस पर लगे आरोप निराधार पाए गए.
सीओ अजय कुमार सिंह ने रोहित को घटनास्थल पर ले जाकर जांच की और साक्ष्य जुटाए. कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि पत्नी और साली के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट से उनका नाम हटाया जाएगा और रोहित का नाम जोड़ा गया है.
रोहित के पिता अमृतलाल ने बताया कि बेटे और बहू के बीच अक्सर विवाद होता था. रोहित को नशे की लत थी और नेहा अक्सर मायके चली जाती थी. अमृतलाल बच्चों की परवरिश कर रहे थे लेकिन इस घटना ने उनकी उम्मीदें तोड़ दीं. रोहित ने 2021 में नेहा से प्रेम विवाह किया था. गांव के बाहर आमलेट की दुकान चलाने वाला रोहित अक्सर नशे में घर लौटता था. इस जघन्य अपराध ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.