आगरा। सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर ,आगरा में 14 मई से 21 मई तक चलने वाले समर कैंप का आज समापन हुआ। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ ,क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षा प्रमुख होडिल सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक विजय गोयल व संतोष गुप्ता, अध्यक्ष सी ए महेंद्र गर्ग , प्रबंधक राकेश कुमार मंगल, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ,तथा प्रधानाचार्य कृष्णकांत द्विवेदी उपस्थित रहे। समर कैंप में छात्रों ने टेबल टेनिस, स्केटिंग ताइक्वांडो ,मार्शल आर्ट, बैडमिंटन, बास्केटबाल, वालीबाल, में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक प्रदान किए गए। समापन अवसर पर परंपरागत खेलों का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें विजेता छात्रों को भी पदक प्रदान किए गए । रंगारंग कार्यक्रम संगीत आचार्य प्रवीन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किए गया। समर कैंप में 247 छात्रों ने सहभागिता की मुख्य खेल प्रशिक्षक एवं खेल विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव के निर्देशन में श्री शिवेंद्र प्रताप सिंह, हुकुम सिंह, सनी यादव ,रोहित चौधरी, व शक्तिमान ने प्रशिक्षण दिया। श्री राजेश गुप्ता, ललित गौतम, प्रवीन मिश्रा, चेतन जैन, आकाश कुलश्रेष्ठ, अंकित उपाध्याय ने व्यवस्था संभाली
समर कैंप के समापन पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
