ताजमहल आने वाले सैलानियों की मुश्किलें बढ़ीं: आंधी में टूटा आंबेडकर पुल, एक महीने बाद भी मरम्मत शुरू नहीं

आगरा, 20 जून 2025
एक महीने पहले आई तेज़ आंधी ने आगरा के आंबेडकर पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया था, लेकिन अब तक पुल की मरम्मत शुरू नहीं हो सकी है। इससे न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि ताजमहल और आगरा किला घूमने आए पर्यटकों को भी भारी जाम और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य सेतु निगम ने पुल की मरम्मत का काम 15 जून तक पूरा करने का दावा किया था, लेकिन अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया कि न तो काम शुरू हुआ है और न ही क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाया गया है। पुल के दोनों छोर – रेलवे माल गोदाम और भैरों नाला एसपीएस – की ओर से भारी डिवाइडर लगाकर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

एमजी रोड पर मेट्रो निर्माण के चलते पहले से ही यातायात प्रभावित है, और अब आंबेडकर पुल बंद होने से जीवनी मंडी से वाटरवर्क्स तक रोज़ाना लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है।

जिम्मेदार कौन?
22 मई को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निरीक्षण के बाद पुल को अस्थायी रूप से बंद करने और जल्द मरम्मत के निर्देश दिए थे। लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। डीएम ने अब सेतु निगम से जवाब तलब करने की बात कही है।

लोगों की मांग:
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि अगर मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। उनका कहना है कि निगम की लापरवाही से पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *