एटा में दबंगई की हद: पूर्व प्रधान के बेटे ने परिवार पर बरसाए डंडे, तीन के फटे सिर, महिला से छीना पेंडल – पुलिस पर भी लगे आरोप

एटा, 20 जून 2025
अवागढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला तिवारीयान में पुरानी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ही परिवार को निशाना बना लिया। इस हमले में तीन लोगों के सिर फट गए, जबकि महिला को भी नहीं बख्शा गया। पीड़ित जब थाने पहुंचे तो पुलिस ने सुनवाई तक नहीं की, जिससे आक्रोशित होकर पीड़ितों ने किसान यूनियन के साथ मिलकर धरना शुरू कर दिया है।

घटना का पूरा विवरण:
मोहल्ला तिवारीयान निवासी अखिलेश कुमार पाठक के घर पर गुरुवार को यह हमला हुआ। जब अखिलेश, उनके बेटे अमित, भाई राकेश और पत्नी सुमन लता घर के बाहर बैठे थे, तभी पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम ठाकुर उर्फ काले के बेटे अजय कुमार ने 8–10 लोगों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
अखिलेश, अमित और राकेश के सिर फट गए, वहीं सुमन लता को भी गंभीर चोटें आईं। पीड़ितों का आरोप है कि हमलावर सुमन लता के गले से एक पेंडल भी छीन ले गए।

पुलिस पर गंभीर आरोप:
घायल परिवार थाने पहुंचा, लेकिन वहां भी न्याय नहीं मिला। पीड़ितों की बात न सुने जाने पर भारतीय किसान यूनियन किसान के नेता साथ पहुंचे और धरने पर बैठ गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामला सिर्फ मारपीट का नहीं बल्कि लूट का भी है।

पुलिस की सफाई:
थाना अध्यक्ष, अवागढ़ का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। उन्होंने माना कि यह पुरानी रंजिश से जुड़ी मारपीट है और रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने यह भी कहा कि दबाव में आकर कोई झूठी या जबरन रिपोर्ट नहीं लिखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *