आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-फतेहाबाद मार्ग स्थित गांव गल्हैपुरा मार्ग पर लग रहे महाराणा प्रताप बोर्ड को अराजकतत्वों द्वारा नाम बोर्ड पट्टिका को तोड़ दिया। इसको लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है। बुधवार को सुबह सात बजे जानकारी होने बड़ी संख्या में समाज के लोग मौके पर पहुँचे और थाना डौकी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर डौकी पुलिस मौके पर पहुँची। किसान नेता नत्थू सिंह धाकरे ने आरोप लगाया कि हमारे क्षेत्र में महाराणा प्रताप स्मृति बोर्ड है गांव गल्हैपुरा के कुछ अराजक तत्व व दबंग किस्म के लोगों ने मौके पर कार्य में व्यवधान पैदा किया है। वर्तमान में बोर्ड की फिनिशिंग को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम बोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में किसान नेता नत्थू सिंह धाकरे व जीतू रावर ने बताया कि अराजकतत्वों ने महाराणा प्रताप के नाम का बोर्ड तोड़े जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। देवेन्द्र कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक डौकी ने बताया कि महाराणा प्रताप के बोर्ड पर कुछ शरारती तत्वों ने कंकड़ से खराब कर दिया गया था। जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया था। पुलिस ने बोर्ड को दुरुस्त कराने के बाद ही मामला शांत हो गया।
अराजकतत्वों ने महाराणा प्रताप के नाम का बोर्ड तोड़ा
