लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को IPL 2025 का 61वां मुकाबला खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने होम टीम लखनऊ को करारी मात दी। इस हार के साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें टूट गईं। निराश फैंस ने अपनी टीम को हारता देख स्टेडियम को बीच में ही छोड़ दिया। कई प्रशंसकों ने कहा, “हमने सोचा था कि लखनऊ इस बार शानदार प्रदर्शन करेगा, लेकिन हार ने दिल तोड़ दिया।”
मैच से पहले और दौरान कई यादगार पल देखने को मिले। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहा एक ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक का जीभ निकालने वाला अंदाज, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पल दर्शकों के बीच हल्का-फुल्का माहौल लेकर आया, लेकिन लखनऊ की हार ने मूड को किरकिरा कर दिया।
हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को कोई मौका नहीं दिया। अब फैंस अगले सीजन में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।