आगरा में विद्यार्थी परिषद का छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर: बेटियों ने दिखाया हुनर, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा कदम

आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) आगरा महानगर द्वारा आयोजित 8 दिवसीय छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन शुक्रवार को अग्रसेन सेवा सदन में भव्य समारोह के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसीपी सुकन्या शर्मा ने कहा, “जब बेटियां आत्मनिर्भर बनती हैं, तो न केवल परिवार, बल्कि पूरा राष्ट्र प्रगति करता है। ओलंपिक में पदक जीतने से लेकर कारोबार और नौकरियों में नेतृत्व तक, बेटियां हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रही हैं।”

दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें एसीपी सुकन्या शर्मा, बैकुंठी देवी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूनम सिंह, बीडी जैन गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वंदना अग्रवाल, विभाग छात्रा प्रमुख टीना बघेल, वरुण, प्रीति बघेल, अविनाश और महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

छात्राओं ने दिखाया हुनर
शिविर में छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस, ब्यूटीशियन ट्रेनिंग, नृत्य, मेंहदी और पोस्टर मेकिंग जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

आत्मविश्वास और स्वरोजगार की प्रेरणा
विभाग छात्रा प्रमुख टीना बघेल ने बताया कि एबीवीपी हर साल गर्मी की छुट्टियों में इस तरह के शिविर आयोजित करता है, ताकि छात्राओं में आत्मविश्वास, समाजसेवा की भावना और स्वरोजगार की दिशा में प्रेरणा विकसित हो। यह शिविर छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।

शिविर में प्रशिक्षकों ने छात्राओं को व्यावहारिक कौशल सिखाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया। प्रमुख प्रशिक्षक थे सेल्फ डिफेंस: प्रीति बघेल, ब्यूटीशियन: रितु और गीता, मेंहदी: तेजपाल, डांस: आकाश, पोस्टर मेकिंग: श्वेता

आभार और उपस्थिति
महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गौरव यादव (महानगर संगठन मंत्री), शुभम कश्यप (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), कर्मवीर बघेल, दीपक कश्यप, हिमांशी माहौर, भूमिका शर्मा, ध्रुव सक्सेना और प्रथम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *