बकाया बिल जमा व विधुत सप्लाई के सम्बंध में रखी बैठक

आगरा। उपखंड अछनेरा के अंतर्गत गांव अरदाया में विधुत विभाग की टीम और गांव के सभी सम्मानित लोगों के बीच बुधवार को आदर्श जूनियर हाइस्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीओ व जेई ने ग्रामीणों से बकाया बिल भरने के लिए अनुरोध किया। साथ ही विधुत व्यवस्था और कैसे बेहतर हो। इसके संबंध में सभी से आवश्यक सुझाव मांगें। बैठक के अंत मे ग्रामीणों की एक टीम गठित की गयी। जो कि विधुत विभाग के साथ बकाया राशि भुगतान करवाने में मदद करेगी। बैठक में एसडीओ सतीष यादव ने कहा कि यदि गांव में से बिल समय से भरा जायेगा तो वह शहर की तरह लगभग 18 से 22 घन्टे विधुत सप्लाई भी देंगे। इस दौरान बैठक में जेई कुलदीप कुमार,कुलबीर चौधरी बाबू,पंकज लाइनमैन,गीतम प्रधान,गीतम प्रधान,उदय नेताजी,डॉ.प्रेमसिंह,डॉ.नेमसिंह,शुक्ला,संजय, विष्णु शर्मा,ओपी कटारा, अमर सिंह मास्टर,रामनिवास, गौतम सक्सेना व नेत्रपाल बघेल समेत कई दर्जन लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *