आगरा। खेरागढ़ नगर पंचायत ईओ और एसीपी इमरान अहमद ने बुधवार को कस्बा के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ अभियान चलाया।नगर पंचायत की तुम और पुलिस फोर्स के बाजारों में पहुंचते ही ठेल ढकेल और दुकानदारों ने सड़क से अपना सामान हटा लिया।जिसके बाद बाजारों की जिन सड़कों से निकलना दूभर था,वो सड़कें चोड़ी नजर आने लगीं।बता दें कि कस्बा के कोतवाली मार्ग, अग्रसेन चौराहा सहित अन्य बाजारों में सड़क पर दुकानदार और ठेल बालों ने अतिक्रमण कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया था,जिससे जाम की स्थिति रहने से बाजार आने जाने वाले लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत कस्बा के कागारौल चौराहा पर महिलाओं की सुविधा हेतु शौचालय बनाया गया है। शौचालय के आसपास भी ठेल वालों ने अतिक्रमण कर लिया,जिससे महिलाएं उसका प्रयोग नहीं कर पाती थीं।
एसीपी और नगर पंचायत ईओ ने हटवाया बाजार से अतिक्रमण, महिला शौचालय के पास लगे थे ठेले
