आगरा, सोमवार को नगरायुक्त द्वारा किये गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान अनेकों खामिया पायीं, भारी बारिश के चलते दयालबाग में अतुल फार्म हाउस से आगे हुए जलभराव व मिट्टी कटान के बाद उन्होंने मिट्टी कटान के कारण बहे नाले के पाइप के स्थान पर पुनः साढ़े चार सौ एमएम डाया का पाइप डाले जाने और मिट्टी कटान से नीचे से खाली हुए पावर ग्रिड के फाउंडेशन को तत्काल मिट्टी और कंक्रीट भरकर ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
गौरतलब है कि जलभराव के साथ सड़क किनारे मिटटी का कटान हो गया था। मिट्टी कटान की वजह से रोड किनारे स्थित पावर ग्रिड पोल का फाउंडेशन नीचे से खाली हो गया था। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई थी। नगरायुक्त ने इसी नाले के एक बंद पड़े चैंबर को भी खोलने के निर्देश दिये। निरीक्षण के के दौरान उन्होंने संबंधित ौठेकेदार की पहचान कर उस पर जुर्माना आरोपित करने के निर्देश दिये। हरिप्रेम वाटिका के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सभासद द्वारा नगरायुक्त को अवगत कराया गया कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सामान्य प्रवाह के समय भी जलभराव की समस्या रहती है।
सुझाव दिया कि मित्तल मेंशन,फार्म हाउस के बराबर से कच्चा रास्ता है जिसे पक्का करके नाला बनाया जा सकता है। नगर आयुक्त ने इस पर अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह को निर्देशित किया कि फिलहाल जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कराया।निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह,एसएफ संजीव यादव, सीएसएफआई चंद्रपाल सिंह के अलावा बवाक के अधिकारी भी उपस्थित थे।
नागरिकों के विरोध के चलते प्रवर्तन दल ने नाले की सफाई कराई
क्षेत्रीय एसएफआई की शिकायत पर मौके पर पहुंचे प्रवर्तन दल ने लोगों को समझा कर नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया।
सोना नगर नाले की पुलिया के आसपास नाला साफ नहीं हो पा रहा था। स्थानीय नागरिकों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। उनका आरोप था कि नगर निगम के कर्मचारी काम करने के बाद नाले को खुला छोड़ जाते हैं जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।
नगर निगम ने लोहा मंडी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाये
नगर निगम ने अभियान चला कर सोमवार को लोहामंडी चौराहे के आसपास, दुकानों के आगे लगाये तिरपाल, टिनशेड, काउंटर और बोर्ड आदि को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान लोहामंडी थाने के पुलिस फोर्स के अलावा प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी उपस्थित रहे।