लखनऊ, गोमतीनगर विस्तार: सेक्टर-चार में स्थित ‘दरबार रेस्टोरेंट’ में 29 जून की रात खाना खाने आए नशे में धुत दबंगों ने बिल मांगने पर हंगामा किया और रेस्टोरेंट बंद होने के बाद तड़के डीजल डालकर आग लगा दी। कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
रेस्टोरेंट मालिक अभि यादव, जो कन्नौज के ठठिया निवासी हैं, ने बताया कि 29 जून की रात करीब 1 बजे एक एसयूवी में सवार कुछ लोग उनके रेस्टोरेंट पहुंचे। नशे की हालत में उन्होंने खाना खाया, लेकिन जब स्टाफ ने बिल का भुगतान करने को कहा तो वे विवाद करने लगे। अभि ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने रेस्टोरेंट बंद कराने की धमकी दी और चले गए।
तड़के हुआ हमला
अभि के मुताबिक, रात को कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट बंद किया और वहीं सो गए। सोमवार तड़के 4:30 बजे एक कर्मचारी की आंख खुली तो उसने देखा कि रेस्टोरेंट में डीजल जैसा कुछ छिड़का हुआ है और आग की लपटें उठ रही हैं। उसने फौरन अन्य कर्मचारियों को जगाया और सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। एक कर्मचारी ने देखा कि कुछ लोग एसयूवी और स्कूटी पर सवार होकर भाग रहे थे।
पुलिस जांच में जुटी
अभि यादव ने गोमतीनगर विस्तार थाने में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में एफआईआर दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।