आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को चामुंडा देवी मंदिर के पास, कलवारी गांव, शाहगंज में जन चौपाल का आयोजन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। मुख्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर राजकुमार रावत और राजेश राज जीवन मौजूद रहे। महानगर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने सूचना क्रांति के जनक के रूप में देश में कंप्यूटर और दूरसंचार तकनीक को बढ़ावा दिया। उन्होंने मतदाता की उम्र 21 से घटाकर 18 वर्ष की, जिससे युवाओं को वोट का अधिकार मिला। साथ ही, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू किया, जो महिलाओं के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित हुआ।जिला अध्यक्ष रामनाथ सिकरवार ने बताया कि राजीव गांधी ने ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय स्थापित किए, जो आज हर जिले में हैं। उन्होंने पंचायती राज को सशक्त कर ग्राम पंचायतों को अधिक अधिकार दिए, जिससे ग्रामीण लोकतंत्र मजबूत हुआ। श्रद्धांजलि सभा में लब्बू पंडित, अजय सिंह, नरेश सिकरवार, डॉ. मधुरिमा शर्मा, गीता सिंह, याकूब शेख, धर्मवीर शर्मा, कपिल गौतम, राजीव गुप्ता, सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जन चौपाल लगाकर दी गई श्रद्धांजलि
