- सरेधी क्षेत्र में सरेधी गांव से बुधवार को उदैना मोड़ तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया|
- 1.75 किलोमीटर लंबी यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 95 लाख रुपये की लागत से बनेगी।
आगरा। खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने बुधवार को धौलपुर भरतपुर मुख्य सड़क NH–123 से उदैना मोड़ तक होने वाले सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया, बताया गया कि 1.75 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 95 लाख की लागत से किया जा रहा है, मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान का प्रयास करते हुए जनता द्वारा जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जा रहा है|मौके इस दौरान विधायक भगवान सिंह कुशवाह, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष लवलेश कुमार, देवेंद्र वर्मा, विनोद परमार, अतुल कुमार , बलवीर मौजूद रहे|