आगरा के सुल्तानगंज इलाके में रहने वाले हलवाई के बेटे कुणाल की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें हत्या की वजह बना सस्ते सोने का लालच। पुलिस जांच में पता चला है कि कुणाल ने अपने जानकार शिवम उर्फ भोला से यह कहकर 1.5 लाख रुपये ले लिए थे कि वह उसे सस्ता सोना दिला देगा, लेकिन बाद में न तो सोना मिला और न ही कुणाल ने पैसे लौटाए।
बार-बार मांगने पर भी जब कुणाल टालमटोल करता रहा, तो शिवम ने अपने साथी लक्ष्मीकांत उर्फ डॉली के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। इस काम के लिए लक्ष्मीकांत ने शिवम से दो लाख रुपये की सुपारी मांगी, जिसमें से पचास हजार रुपये एडवांस दिए गए। 27 जून को तीनों हाथरस जिले के दोहई गांव पहुंचे, जहां एक कोठरी में सोना लेने की बात तय थी, लेकिन सोना देने वाला व्यक्ति नहीं आया। इसी दौरान विवाद हुआ और शिवम ने पैसे वापस मांगे, लेकिन कुणाल के इंकार करने पर दोनों ने मिलकर उसे दबोच लिया और सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को पास के कुएं में फेंक दिया और कुणाल का मोबाइल व स्कूटी खेतों में छिपा दी।
वे स्कूटी को कबाड़ में कटवाने ले जा ही रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद घटना का खुलासा किया और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। कुणाल का शव 2 जुलाई को हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र में कुएं से बरामद हुआ। यह वारदात दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने वाली है, जिसमें महज पैसों के लेन-देन और झूठे वादे ने एक युवक की जान ले ली।