सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय. जांच में जुटा साइबर सेल
आगरा. देश के 18 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया. आगरा, कानपुर, गोरखपुर समेत गुवाहाटी, ग्वालियर, विशाखापट्टनम, इंफाल, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, जोरहाट, कांडला, केशोद, खजुराहो, मैंगलोर और मैसूर के हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया. धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया कि हवाई अड्डों के आसपास बैकपैक में शक्तिशाली विस्फोटक छिपाए गए हैं और लोग मर जाएंगे. इस घटना के बाद सभी प्रभावित हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है.
आगरा में शाहगंज थाने में सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि 29 जून को आगरा हवाई अड्डे की आधिकारिक ई-मेल पर संदिग्ध मेल आया, जिसमें विस्फोट की धमकी दी गई थी. सीआईएसएफ ने परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. गोरखपुर में भी हवाई अड्डा निदेशक को मिले धमकी भरे मेल के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने जांच की. वहां भी कोई विस्फोटक नहीं पाया गया. कानपुर में सीआईएसएफ, वायुसेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से हवाई अड्डे की तलाशी ली और बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की गई. एसीपी चकेरी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल मेल की उत्पत्ति का पता लगा रहा है. गोरखपुर में राष्ट्रपति के दौरे से ठीक पहले यह धमकी मिलने से सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई. अन्य हवाई अड्डों पर भी इसी तरह की कार्रवाई चल रही है. यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को भी आगरा हवाई अड्डे को ऐसी ही धमकी मिली थी. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच तेज कर दी गई है.